नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को जामिया नगर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दोनों जगह हिंसा की घटनाएं हुई थीं. इस हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस और छात्रों के बीच हुई इस हिंसा के बीच देशभर में नाराजगी और गुस्सा देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, ट्वटिर पर भी ट्रेंड करने लगा. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों का भी रिएक्शन इस पर आया है बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा- दिल्ली पुलिस आपका ये शर्मनाक कृत्य है। स्वरा ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया उसमें लिखा हुआ था- ये हैं दिल्ली पुलिस के मर्द पुलिस वाले! आपको सैल्यूट है। सैल्यूट करने का #emoji नहीं मिल रहा।